Explore

Search

October 28, 2025 3:27 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर के गांव फतेहपुर में स्व भारतसिंह नागर जी की स्मृति में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई 32 टीमों ने लिया हिस्सा फाइनल रोमांचक मुकाबले में राज क्लब झलारिया रही विजेता मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रहे उपस्थित

विजय नीमा – बडनगर के ग्राम पंचायत फतेहपुर सरपंच प्रतिनिधि विकास नागर द्वारा स्व भारतसिंह जी नागर की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का सुभारम्भ मंडी उपाध्यक्ष मुन्ना नागर भाजपा जनपद सदस्य अखिलेश बारोड़ हर्षल धबाई माण्क व्यास मनोज नागर व समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में किया गया आपको बता दे इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था कबड्डी प्रतियोगिता दो दिवस के लिए आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या sdop महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक पाटीदार सुकमाल जैन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा गणेश रावल सहित कई भाजपा के नेता सरपंच सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहा जिसमें बड़नगर गौरव संस्था व राज क्लब झालरिया के बीच में मुकाबला हुआ जिसमे दोनों टीमो के बीच बराबर पॉइंट के साथ खत्म हुआ दोनों टीमो को एक्स्ट्रा 5-5 रेट का मुकाबला हुआ जिसमें भी टीम बराबर रही फीर गोल्डन रेट में फाइनल मुकाबले का फैसला हुआ जिसमें झलारिया राज क्लब फाइनल विजेता रही
प्रथम पुरस्कार -राजक्लब झलारिया विजेता रही जिसको नागर परिवार की तरफ से 7100 रुपया नगद राशि दी गई
दूसरा पुरस्कार-गोरव संस्था बड़नगर की टीम रही जिसको पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुकमाल जैन के द्वार 4100/- नगाड़ दी गई
तृतीय पुरस्कार जगदीश शर्मा द्वारा 2100 सयुक्त विजेता- कुंडना/ भिडावद की टीम को दिया गया
1)टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वकील खान झालारिया
2)बेस्ट रेडर नारायण चौधरी बड़नगर
3) बेस्ट कैचर यश जयसवाल बड़नगर रहे
प्रतियोगिता को सम्पन्न करने के लिए जय प्रकाश यादव सर,मुकेश राठौर जितेन्द्र यादव भूपेंद्र बॉस,राजकुमार शर्मा हीरालाल चौधरी संवरिया कन्हैया सिंह लोकेन्द्र सिंह बड़नगर की भूमिका निर्नायक के रूप में रही

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy