विजय नीमा- बड़नगर उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देश में और बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में इंगोरिया थाना प्रभारी अन्द्रेयास कटारा द्वारा एक टीम गठित की गई टीम का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा को दिया गया इंगोरिया पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इंगोरिया थाना क्षेत्र में चल रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में गिट्टी माल चुराने वाले आरोपी धरमबलडा के पास घूम रहे सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपी मणिकांत पिता कृष्ण चंद्र त्रिपाठी उम्र 30 साल निवासी अलीपुर रेलवे स्टेशन मुगलसराय उत्तर प्रदेश और दूसरा आरोपी सुरेंद्र पिता सुरेश सिंह करते जाति भील मुगलिया थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन का रहने वाला है उनके कब्जे से करीबन 300 टन गिट्टी माल एवं घटना में प्रयुक्त एक हाईवा डंपर जप्त किया गया जप्त किए गए माल की कीमत करीबन 15 लख रुपए है आरोपियों के विरोध पुलिस द्वारा बी एन एस की धारा 303 मैं प्रकरण पंजीकृत किया गया अभी और भी आरोपीगण के नाम आए घटना का मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश मथुरा का रहने वाला जितेंद्र पिता अचारीसिंह फिलहाल फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक का अद्रेयास कटारा सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा प्रधान आरक्षक शहजाद प्रधान आरक्षक संग्राम सिंह आरक्षक दिवाकर शर्मा आरक्षक स्वरूप हिरवे हिरवे आरक्षक सतीश राठौर आरक्षक प्रवीण वर्मा आरक्षक गिरधारी कनेल भरत मकवाना सैनिक और सैनिक राकेश परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही
लेटेस्ट न्यूज़
वेदसारा के साथ बढाएं अपनी खूबसूरती
November 19, 2024
12:53 pm
बड़नगर पुलिस ने लूट के आरोपी एवं मारपीट में फरार आरोपी को अवैध धारदार हथियार ले जाते हुये पकड़ा
November 11, 2024
6:20 pm
बड़नगर इंगोरिया पुलिस को मिली सफलता निर्माणधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा 15 लाख रुपए का माल जप्त किया
- Mp Bulletin
- October 16, 2024
- 3:40 pm