Explore

Search

December 24, 2025 5:25 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

वेदसारा के साथ बढाएं अपनी खूबसूरती

वेदसारा के साथ बढाएं अपनी खूबसूरती

आज के दौर में जब कई ब्यूटी ब्रांड्स हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, वेदसारा हर्बल एक ऐसा नाम है जो स्किनकेयर के लिए आयुर्वेद पर भरोसा करता है। त्वचा की देखभाल और खूबसूरती बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का उपयोग करने की सालों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ब्रांड पूरी तरह से सुरक्षित हर्बल प्रोडक्ट्स पेश करता है। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों जैसे हल्दी, चंदन और ऐलोवेरा और तेलों से बने यह प्रोडक्ट्स त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे तरोताजा बनाए रखते हैं। सभी प्रोडक्ट्स पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन, ग्लूटेन और अन्य हानिकारक केमिकल्स से पूरी तरह मुक्त हैं। प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स से बने सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से हर्बल और वीगन हैं। प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए इसके प्रोडक्ट्स क्रुएल्टी फ़्री बनाए गये हैं मतलब इसके प्रोडक्ट्स का परीक्षण जानवरों पर नहीं किया जाता है। इसके अलावा, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए इसकी पैकेजिंग को इको-फ्रेंडली बनाया गया है।

वेदसारा स्किनकेयर के प्रमुख प्रोडक्ट्स में शामिल हैं:

1. गौरग्लो फेसपैक: गौरग्लो फेसपैक एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसमें प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण है जो त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट करता है, गहराई से साफ करता है और पोषण देता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है। यह चेहरे की समस्याओं जैसे झाइयाँ, झुर्रियाँ, डार्क सर्कल, मुहांसे और डार्क स्पॉट्स को ठीक करने में मदद करता है। जड़ी-बूटियों और पौधों के अर्क की शक्ति के साथ, यह बंद पोर्स को खोलने, अशुद्धियों को दूर करने और ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे त्वचा फिर से जवां दिखती है।

2. स्किन ब्राइटनिंग क्रीम: वेदसारा हर्बल स्किन ब्राइटनिंग क्रीम औषधीय गुणों से भरपूर एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, जो न केवल त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है बल्कि इसे ग्लोइंग भी बनाए रखता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व चेहरे की विभिन्न समस्याओं जैसे हाइपरपिग्मेंटेशन, कील-मुंहासे, निशान, चेहरे का रूखापन आदि को दूर करता है, जिससे यह एक परफेक्ट फेस क्रीम बन जाता है।

3. अलकसोल मल्टी-यूटिलिटी हर्बल शैम्पू: वेदसारा हर्बल अलकसोल मल्टी-यूटिलिटी शैम्पू एक प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय है । यह एक सप्ताह के अंदर ही बालों का झड़ना कम कर देता है, समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है, डैंड्रफ से लड़ता है और बालों को जड़ों से मजबूत करके ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसके अलावा यह बालों को मुलायम, चमकदार और रेशमी भी बनाता है।

4. लिपकेयर: हर्बल अर्क, बादाम रोगन तेल, बीज़वैक्स और शिया बटर से बना ये प्रोडक्ट सूखे, फटे होंठों को मॉइश्चराइज करता है आपके होंठों को सॉफ्ट,गुलाबी व चमकदार बनाता है ।

5. विटामिन-सी फेसवाश: विटामिन सी, एलोवेरा और टी ट्री ऑयल से भरपूर यह फेसवाश त्वचा को डीप क्लीन करता है, डल स्किन को मुलायम और शाइनी बनाता है, साथ ही पिंपल्स को भी कम करता है।

एक बार इस्तेमाल करके अवश्य देखें । हमारी खासियत:-

1) सभी प्रोडक्ट लैब टेस्टेड है।
2) महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयोगी हैं।
3) बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के लिए उपयोगी है।
4) हमारे प्रोडक्ट्स अपनी उपयोगिता के लिए 15 साल से अधिक समय से विश्वसनीय एवं टेस्टेड हैं।
5) पूर्णतः आयुर्वेदिक है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

वेदसारा प्रोडक्ट्स एमेज़ॉन और ऑफिशियल वेबसाइट (vedsara.com) पर अवेलेबल हैं।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy