Explore

Search

January 17, 2026 6:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

उज्जैन ग्रामीण नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल बडनगर पहुँचे पुलिस व आम नागरिकों से हुए रुबरु

अर्पित नागर-उज्जैन जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस मयूर खंडेलवाल बडनगर पहुँचे व थाना परिसर में sdop महेन्द्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक पाटिदार के साथ थाना का निरीक्षण किया साथ ही होली पर्व हाल ही में सम्पन्न उसको लेकर फीडबैक लिया व आगामी रंगपंचमी के त्योहार को लेकर व्यवस्थाओ को लेकर बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार व पुलिस स्टॉफ से चर्चा की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय नागरिकों से भी रूबरू हुए। व क्षेत्र की समस्याओं को जाना ,जिसमे नागरिकों ने ट्रैफिक की मूल समस्या बताई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इसको लेकर जल्द ही व्यवस्था आप सबके सहयोग से बनाई जाएगी वही अनुविभागीय कार्यालय sdop महेन्द्र परमार के आफिस पहुँचे व पुलिस स्टाफ से रूबरू हुए साथ ही मयूर खण्डेलवाल ने इंगोरिया थाना व भाटपचलाना थाना पहुँच कर वहाँ भी निरीक्षण किया व स्टाफ व आम नागरिक से भी रूबरू हुए

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy