Explore

Search

January 16, 2026 7:33 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार!

रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार!

मुंबई, मार्च 2025: एक तरफ जहाँ शो की मुख्य किरदार ‘जमुनीया’ सुंदरता को लेकर समाज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती दे रही है, वहीं उनके जीवन में एक और बड़ा तूफ़ान आने वाला है! शेमारू उमंग के बहुप्रतीक्षित शो ‘जमुनीया’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता है और अब इस शो में एक धमाकेदार एंट्री को लेकर काफी चर्चा है, जिस अभिनेत्री का नाम है भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित कलाकार रानी चटर्जी जो जमुनिया के जीवन में कई रोमांचक मोड़ लेकर आएंगी।

आलेया घोष और रजत वर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाला यह शो जमुनीया दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, जिसके प्रसारण का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब इस शो में रानी चटर्जी के जुड़ने से इसके रोमांच का स्तर और भी ऊँचा हो गया है। अपने दमदार अभिनय और बेख़ौफ़ अंदाज के लिए मशहूर रानी की उपस्थिति से शो में एक नया अंदाज देखने को मिलेगा।

हालाँकि, मेकर्स ने उनके किरदार के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन खुद रानी चटर्जी ने इस भूमिका को लेकर उत्साहित अपने अंदाज में बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं निगेटिव किरदार निभाऊंगी, लेकिन दर्शकों ने हमेशा मेरे सभी किरदारों को पसंद किया है और एक कलाकार होने के नाते मैं वही देना चाहती हूँ जो लोग देखना चाहते हैं! अपने किरदार मधुमति के बारे में अभी ज्यादा रिवील नहीं करुँगी, जिसकी वजह आपको यह शो देखने के बाद पता चलेगी। लेकिन मैं इतना कह सकती हूँ कि मधुमति एक तूफान है और जहाँ वह जाएगी, वहाँ ड्रामा अपने आप आ जाएगा। रंगमहल की मालकिन होने के नाते, वह शो में जबरदस्त ट्विस्ट और रोमांच लाने वाली है!”

अपनी अनोखी कहानी, दमदार स्टारकास्ट और रानी चटर्जी के रहस्यमयी किरदार के साथ, जमुनीया शो समाज में गहराई से जड़ें जमा चुके सुंदरता के मानकों और उनके प्रभावों पर रौशनी डालता है। जमुनीया जब इन रूढ़ियों को तोड़कर अपनी तक़दीर खुद लिखने के लिए आगे बढ़ेगी, तो दर्शकों को एक प्रेरणादायक संघर्ष की झलक मिलेगी।

तो देखना न भूलें ‘जमुनीया, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy