Explore

Search

January 14, 2026 12:34 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

शेमारू उमंग के सितारे राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा

शेमारू उमंग के सितारे राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा

मुंबई, 13 मार्च, 2025: होली के त्यौहार की धूम कुछ ऐसी है कि इसका नाम सुनते ही हवा में उमंग, रंगों की चमक और मिठास घुलने लगती है। यह एक ऐसा समय है, जब लोग साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं और ज़िंदगी के हर रंग को पूरे जोश के साथ जीते हैं। एक ओर जहाँ लोग रंगों और हँसी के ठहाकों में सराबोर हो रहे हैं, वहीं शेमारू उमंग के चहेते सितारे भी अपने बचपन की होली की यादें ताज़ा कर रहे हैं और यह साझा कर रहे हैं कि इस साल वे होली कैसे मनाने वाले हैं।

‘मैं दिल तुम धड़कन’ में वृंदा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार के लिए होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा एक एहसास भी है। वे कहती हैं, “होली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है, क्यो…

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy