बड़नगर गेंदा बावड़ी सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेशजी का 35लाख रुपये से किया भव्य श्रृंगार
अर्पित नागर बड़नगर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति गेंदाबावड़ी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 35 वर्ष पूर्ण होने पर भगवान श्री गणेश का 35 लाख रुपये से श्रागर किया गया जिसमें क़रीब 500 के 200 के 100 के 50 के 20 के 10 के 5 के सभी मिला कर कुल पैसे 35 लाख के ऊपर है जो की संस्था के कार्यकर्ता हेमंत शर्मा ने संस्था के सदस्यों से एकत्रित किए है जो श्रंगार के अगले दिन राशि वापस कर देते है और श्रंगार संस्था के छोटे बड़े सदस्यों के द्वारा किया जाता है और पूरे नोट का श्रंगार करते करते क़रीब 12 से 13 वर्ष हो चुके है और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है
वीडियो देखे
करीब 5000-6000 भक्तो ने प्रसादी ग्रहण कर रहे है आपको बता दें कि संस्था के कार्यकर्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह भव्य श्रृंगार 35 लाख से किया गया है। श्रृंगार करने में पांच से छह घंटे का समय लगता है
