अर्पित नागर -बड़नगर शासकीय कार्यालय में अधिकारियों – कर्मचारियों ने सघन साफ-सफाई स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सतत रूप से जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर श् नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में बडनगर शासकीय कार्यालयों में सघन साफ सफाई का अभियान चलाया गया,जिसमें एसडीएम शिवानी तरेटिया तहसीलदार माला राय, नायाब तहसीलदार गुलाबसिंह परिहार व अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7:00 बजे अपने-अपने कार्यालय में एकत्रित हो साफ सफाई में हिस्सा लिया गया और अपने कार्यालय की सफाई की गई शासकीय कार्यालय मे सफाई कर स्वच्छता का संदेश का संदेश दिया गया अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, नगरपालिका इत्यादि कार्यालय में भी संबंधित विभाग प्रमुख में कार्यालय की सफाई की गई।
बडनगर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसडीएम तहसीलदार ने थामी झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश


