अर्पित नागर -बड़नगर में शारदीय नवरात्रि पर गरबा पांडालों में मस्ती का माहोल है। माता की आराधना और भक्ति के बाद देर रात तक गुजराती गरबा की धुनों पर बच्चियां,महिलाएं, कदम से कदम मिलाकर थिरक रहे हैं। वहीं, पांडाल में आकर्षक रोशनी लोगों को अपनी ओर खींच रही है।शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्ति, आराधना के साथ ही गरबा की धूम मची है। ही गरबा पांडाल में रंग बिरंगी रोशनी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। उसी कड़ी में संगम ग्रुप मंडल जुनाशहर 33 वा वर्ष बड़ी धूमधाम से मना रहा हे संगम ग्रुप मंडल नवरात्रि पर गरबा नाइट का आयोजन किया जिसमें बच्चियों ने माता रानी के 9 रूप मे काली काली अमावस की रात में काली निकली अमावस की रात में गरबा प्रस्तुत किया इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष संतोष सिसोदिया उपाध्यक्ष गज्जू मुलचांदनी पंकज कोहली सचिव अंकित भावसार सह सचिव प्रदीप चौहान कोषाध्यक्ष विशाल कोहली कार्यक्रम संयोजक मोहित माथुर कार्यक्रम संयोजक दर्शन चौहान एव सभी सदस्य उपस्थित थे जानकारी मीडिया प्रभारी विजय सोलंकी द्वारा दी गई
