Explore

Search

April 4, 2025 2:40 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या दशहरा शस्त्र पूजा के दौरान बड़नगर थाने पहुंचे

 

विजय नीमा ।बड़नगर थाने पर विधि विधान के अनुसार दशहरा पर शस्त्र पूजन किया गया इस मौके पर बड़नगर क्षेत्र के विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या भी पहुंचे बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार एव बड़नगर समस्त पुलिस बल भी उपस्थित रहा

309e9883-a8c5-4642-9fb2-3c6f8806bd1b

इन सभी की उपस्थिति में शस्त्रों का पूजन किया गया सभी अस्त्र-शस्त्रों को निकालकर थाना बड़नगर में स्वच्छ वस्त्रों में रखें गए तत्पश्चात, शस्त्रों पर गंगाजल छिड़ककर उन्हें पवित्र करें. इसके बाद, सभी शस्त्रों पर मौली बांधें, उन पर तिलक करें और उन्हें फूलों की माला अर्पित कर. साथ ही, चंदन, अक्षत, पुष्प, धूप, और दीप के साथ विधिपूर्वक बडनगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार एवं समस्त पुलिस बल के द्वारा पूजा कर शस्त्रों की आरती उतारी गई देव प्रसाद वितरण किया गया बडनगर विधायक, एसडीओपी थाना प्रभारी इन सभी की ओर से समस्त बड़नगर क्षेत्र वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं बधाई दी गई

 

Ajay Neema
Author: Ajay Neema

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy