विजय नीमा ।बड़नगर थाने पर विधि विधान के अनुसार दशहरा पर शस्त्र पूजन किया गया इस मौके पर बड़नगर क्षेत्र के विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या भी पहुंचे बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार एव बड़नगर समस्त पुलिस बल भी उपस्थित रहा
309e9883-a8c5-4642-9fb2-3c6f8806bd1b
इन सभी की उपस्थिति में शस्त्रों का पूजन किया गया सभी अस्त्र-शस्त्रों को निकालकर थाना बड़नगर में स्वच्छ वस्त्रों में रखें गए तत्पश्चात, शस्त्रों पर गंगाजल छिड़ककर उन्हें पवित्र करें. इसके बाद, सभी शस्त्रों पर मौली बांधें, उन पर तिलक करें और उन्हें फूलों की माला अर्पित कर. साथ ही, चंदन, अक्षत, पुष्प, धूप, और दीप के साथ विधिपूर्वक बडनगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार एवं समस्त पुलिस बल के द्वारा पूजा कर शस्त्रों की आरती उतारी गई देव प्रसाद वितरण किया गया बडनगर विधायक, एसडीओपी थाना प्रभारी इन सभी की ओर से समस्त बड़नगर क्षेत्र वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं बधाई दी गई
