Explore

Search

April 11, 2025 11:11 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर भाटपचलाना पुलिस ने 4 वर्षों से फरार 10000 के इनामी बदमाश को गांजे सहित किया गिरफ्तार पुलिस ने की कार्यवाही

अर्पित नागर-थाना प्रभारी भाटपचलाना उप-निरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी व उनकी टीम द्वारा 04 वर्षों से गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में फरार एवं 10,000/- रुपये के इनामी बदमाश फिरोज निवासी मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ गंज सहित पकड़ा एवं डेढ़ किलो गांजा जब टक्कर आरोपी को गिरफ्तार किया थाना भाटपचलाना पर कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम कमठाना के पास रतलाम रोड पर स्थित भेरू इमली के पास अपने हाथ में एक कपडे की थैली के अंदर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर किसी को देने के लिये खड़ा है। जिस पर उनि एस एस चौधरी के निर्देशन में उनि अशोक कुमार बैरागी एवं उनकी टीम व्दारा घेराबंदी कर मेह इमली के पास, रतलाम रोड, ग्राम कमठाना से आरोपी फिरोज पिता अमरूद्दीन दुव्या (दुउवा) जाति शेख मुसलमान उम्र 34 साल निवासी मंदसौर को अवैध रूप से लिये 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 25,000 रूपये सहित पकड़ा आरोपी को मौके पर गिरफतार किया।

आरोपी दिनांक 29.02.2020 को फिरोज एवं उसके साथी एक ट्रक में अवैध रूप से गौ वंश क्रुरता पुर्वक भरकर वध हेतु ले जा रहे थे जिसे पुलिस व्दारा चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रक नहीं रोका तथा ट्रक को अनियंत्रित गति से चलाते हुए कमठाना के पास खाई में पलटा दिया था जिससे ट्रक में क्रुरता पुर्वक भरे कुल 39 गौवंश में से 12 गौवंश की ट्रक पटलने से मृत्यु हो गई थी तथा 27 गौवंश को पुलिस ने सुरक्षित निकाल कर उपचार करवाया था। उक्त प्रकरण में आरोपी मुबारीक मुल्तानी, फरियाद मुल्तानी, अकबर डंडू, जाबीर, मोहम्मद . जाकीर निवासी मंदसौर को गिरफतार किया गया था एवं ट्रक के आगे-आगे चलकर कार से रास्ता बताने वाला आरोपी फिरोज निवासी मंदसौर का उस समय पुलिस को देखकर कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी विगत चार वर्षों से फरार चल रहा था जो बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था जिसे पकडने हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीम ने दबीश दी लेकिन आरोपी फिरोज कभी अपने पते पर नहीं मिला जिस पर उक्त अपराध विगत चार वर्षों से धारा 173(8) जा.फौ. में लंबित था। उक्त मामले में फरार आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 10000/- रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसे कल दिनांक 18.10.2024 को पुलिस थाना भाटपचलाना की टीम द्वारा गाँव कमठाना के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 25,000 रूपये सहित पकड़ा है। आरोपी का गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय खाचरोद में पेश किया किया गया।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy