अर्पित नागर-थाना प्रभारी भाटपचलाना उप-निरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी व उनकी टीम द्वारा 04 वर्षों से गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में फरार एवं 10,000/- रुपये के इनामी बदमाश फिरोज निवासी मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ गंज सहित पकड़ा एवं डेढ़ किलो गांजा जब टक्कर आरोपी को गिरफ्तार किया थाना भाटपचलाना पर कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम कमठाना के पास रतलाम रोड पर स्थित भेरू इमली के पास अपने हाथ में एक कपडे की थैली के अंदर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर किसी को देने के लिये खड़ा है। जिस पर उनि एस एस चौधरी के निर्देशन में उनि अशोक कुमार बैरागी एवं उनकी टीम व्दारा घेराबंदी कर मेह इमली के पास, रतलाम रोड, ग्राम कमठाना से आरोपी फिरोज पिता अमरूद्दीन दुव्या (दुउवा) जाति शेख मुसलमान उम्र 34 साल निवासी मंदसौर को अवैध रूप से लिये 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 25,000 रूपये सहित पकड़ा आरोपी को मौके पर गिरफतार किया।
आरोपी दिनांक 29.02.2020 को फिरोज एवं उसके साथी एक ट्रक में अवैध रूप से गौ वंश क्रुरता पुर्वक भरकर वध हेतु ले जा रहे थे जिसे पुलिस व्दारा चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रक नहीं रोका तथा ट्रक को अनियंत्रित गति से चलाते हुए कमठाना के पास खाई में पलटा दिया था जिससे ट्रक में क्रुरता पुर्वक भरे कुल 39 गौवंश में से 12 गौवंश की ट्रक पटलने से मृत्यु हो गई थी तथा 27 गौवंश को पुलिस ने सुरक्षित निकाल कर उपचार करवाया था। उक्त प्रकरण में आरोपी मुबारीक मुल्तानी, फरियाद मुल्तानी, अकबर डंडू, जाबीर, मोहम्मद . जाकीर निवासी मंदसौर को गिरफतार किया गया था एवं ट्रक के आगे-आगे चलकर कार से रास्ता बताने वाला आरोपी फिरोज निवासी मंदसौर का उस समय पुलिस को देखकर कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी विगत चार वर्षों से फरार चल रहा था जो बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था जिसे पकडने हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीम ने दबीश दी लेकिन आरोपी फिरोज कभी अपने पते पर नहीं मिला जिस पर उक्त अपराध विगत चार वर्षों से धारा 173(8) जा.फौ. में लंबित था। उक्त मामले में फरार आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 10000/- रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसे कल दिनांक 18.10.2024 को पुलिस थाना भाटपचलाना की टीम द्वारा गाँव कमठाना के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 25,000 रूपये सहित पकड़ा है। आरोपी का गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय खाचरोद में पेश किया किया गया।