अर्पित नागर-बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा की सीमा पर स्थित गोपाल गौशाला जो की चंबल नदी के किनारे स्थित है यहां पर 1500 गायों का लालन पोषण गौशाला द्वारा किया जाता है और गौ माता की सेवा भी की जाती है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गौ माता की सेवा के लिए गोचर भूमि को मुक्त करने की बात कही थी लेकिन बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा मैं अवैध रूप से ईट भट्ठा संचालको द्वारा न सिर्फ यहां पर अवैध खनन किया जाता है बाकी गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है गोपाल गौशाला के संचालक मेहरबान सिंह ने बताया कि जब हम गोचर भूमि को छोड़ने के बाद अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों से करते हैं तो उनका कहना रहता है कि मर जाएंगे पर यह जगह नहीं छोड़ेंगे शासकीय जमीन पर जो की गौशाला के पास स्थित है और गोचर भूमि 1500 गौ माता यहां पर निवास करती है जिनके लिया गोचर भूमि है जहां पर व उनका लालन पोषण हो सके लेकिन उसे पर लोगों ने कब्जा कर रखा है 1500 गौ माता की खाने की व्यवस्था सीमित भूमि होने के कारण काफी गौशाला को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गौशाला संचालक और जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुखदेव पाटीदार का कहना है कि जब गोचर भूमि इतनी है जिस पर 1500 गायों की पूर्ति हो सकती है लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद गृह जिले में ही उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है कम से कम 160 बीघा टोटल यह जमीन है जिसमें से 50 60 बीघा जमीन पर इन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है नहीं यह शासन को कोई टैक्स भरते हैं जबकि खनिज विभाग वालों ने भी ना यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन उनका पालन इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है अब देखना ही होगा कि शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता हालांकि एसडीएम धीरेंद्र पराशर ने मामले में शीघ्र कार्रवाई की बात कही है
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर और एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार द्वारा नगर भ्रमण किया गया
November 20, 2024
7:43 am
वेदसारा के साथ बढाएं अपनी खूबसूरती
November 19, 2024
12:53 pm
बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा में स्थित गोपाल गौशाला की गोचर भूमि 50 से 60 बीघा गोचर भूमि पर ईट भट्ठा संचालक ने कर रखा अवैध रूप से कब्जा एसडीएम बोले शीघ्र होगी अतिक्रमण हटाने के करवाई
- Mp Bulletin
- November 27, 2024
- 10:04 pm