पुष्पा 2 के शेखावत की तरह उज्जैन के आरक्षक ने थाने की टैबल पर पैर रख कर बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल…
उज्जैन |सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुष्पा 2 के प्रति दीवानगी को देखा जा सकता है। जहां उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक रणवीर सिंह 1603 ने बिल्कुल पुष्पा के sp शेखावत की तरह गंजा होकर पुलिस की वर्दी में थाने की टैबल के ऊपर पेर रखकर कर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल हो रहा है
देखिए वीडियो
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://mpbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/531ccb25-e8a9-48ca-b1e4-a2e5f0f9dcd4.mp4?_=1महिदपुर रोड थाने में पुलिस आरक्षक रणवीर सिंह का इस तरह फिल्मी अंदाज़ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं अब देखना ये होगा की उज्जैन पुलिस अधीक्षक इस तरह थाने में वीडियो बनने वाले आरक्षक पर क्या एक्शन लेते हैं
