Explore

Search

April 19, 2025 9:52 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

एक बार फिर कैरम टूर्नामेंट के माध्यम से बुजुर्गों को जोड़ने का माध्यम बना आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर

एक बार फिर कैरम टूर्नामेंट के माध्यम से बुजुर्गों को जोड़ने का माध्यम बना आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर

इंदौर, 17 अप्रैल, 2025: आजकल के भागते-दौड़ते जीवन में, लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने साथियों और परिवारजनों के साथ समय बिताने का मौका उन्हें कम ही मिल पाता है। इसका सबसे ज्यादा असर घर के बुजुर्गों पर पड़ता है। उम्र के पड़ाव के चलते शरीर में बदलाव के कारण वे अकेलापन महसूस कर सकते हैं। ऐसे में, खेल आदि जैसी सामूहिक गतिविधियाँ उन्हें न सिर्फ शारीरिक ताज़गी प्रदान करती हैं, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती हैं। इसी सोच को साकार रूप देने का काम कर रहा है शहर का जाना-माना डे केयर सेंटर- आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर, जो विगत दो वर्षों से कैरम टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर रहा है।

वर्ष 2024 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, और इस वर्ष इसका दूसरा संस्करण और भी अधिक उत्साह के साथ शुरू हुआ। 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 66 सीनियर सिटीज़न्स ने भाग लिया, जिनमें पुरुष और महिलाएँ दोनों शामिल रहें। टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेल भावना और सौहार्द्र का सुंदर उदाहरण बन रहे हैं। कैरम जैसे सरल और सबको जोड़ने वाले खेल ने सभी सदस्यों को फिर से जुड़ने और आनंद लेने का मौका दिया।

कैरम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की जोड़ियों का चुनाव आनंदम के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा 12 अप्रैल को ड्रॉ के माध्यम से किया गया। वहीं, टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 अप्रैल को एस. बी. खंडेलवाल, सचिव, आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर द्वारा किया गया। कविराज चढ़ार ने समन्वयक एवं लाजपत राय चोपड़ा ने सहायक समन्वयक की सफल भूमिका का निर्वहन किया।

श्री एस. बी. खंडेलवाल, सचिव, आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर, ने कहा, “आनंदम का उद्देश्य बुजुर्गों को सिर्फ देखभाल प्रदान करना ही नहीं, बल्कि उनके जीवन में फिर से रंग भरना भी है। यह टूर्नामेंट हमारे सदस्यों के लिए सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है, जो उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने, सहयोग करने और फिर से मुस्कुराने की वजह देता है। संगीत और खेल आदि जैसी सामूहिक गतिविधियाँ उनकी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ाती हैं, और साथ ही मेल-जोल और मित्रता की नई राहें भी खोलती हैं।”

आनंदम के सदस्यों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन ही नहीं किया, बल्कि एक-दूसरे के साथ समय बिताकर आपसी रिश्तों को भी मजबूत किया। 26 अप्रैल, 2025 को टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जहाँ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन ने सिद्ध किया है कि जब बुजुर्गों को साथ मिलता है, तो उम्र की सीमाएँ काफी पीछे छूट जाती हैं और जीवन फिर से मुस्कुराने लगता है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy