Explore

Search

October 24, 2025 10:47 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बड़नगर की सड़कों पर मौत का खतरा, आमजन खुद भर रहे गड्ढे PWD विभाग ने सुध नहीं ली, तो समाजसेवी अरविंद सोनी ने अपने मित्रों के साथ गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया सोनी ने कहा जब जिम्मेदार नहीं जागते, तो आमजन ही आगे आते हैं

अर्पित नागर-बड़नगर  शहर की लापरवाह सड़कों ने अब तक कई जिंदगियां निगल ली हैं, लेकिन नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। ड्राइवर सन रोड पेट्रोल पंप के पास बनी इस खस्ताहाल सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, परंतु प्रशासनिक उदासीनता जस की तस बनी हुई है।

बीती रात एक और युवक गंभीर घायल

समाजसेवी अरविंद सोनी ने जानकारी दी कि बीती रात करीब 11 बजे उनके मित्र मोहित यादव पिता रमेशचंद्र यादव निवासी बड़नगर, बाइक से गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पहले भी छीन चुकी है जानें

अरविंद सोनी ने बताया कि व्यास कॉलोनी के दो लोगों की पहले ही इन गड्ढों के कारण जान जा चुकी है। कोर्ट चौराहा से संगम चौराहा तक जाने वाली यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

नगर पालिका और PWD में जिम्मेदारी का टालमटोल

स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर पालिका से शिकायत करने पर पालिका ने पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सब इंजीनियर देशपांडे सहित अन्य अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं। दोनों विभागों की यह लापरवाही अब आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है।

जनता खुद भर रही गड्ढे

जब किसी भी विभाग ने सुध नहीं ली, तो समाजसेवी अरविंद सोनी ने अपने मित्रों के साथ मिलकर मिट्टी डालकर गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब जिम्मेदार नहीं जागते, तो आमजन ही आगे आते हैं वही समाज सेवी अरविंद सोनी ने कहा अगर प्रशासन ने नही भरे गड्ढे तो आज 3 लोगो ने भरे अगले 4 दिन में नही भरे गये तो 300 लोग मिलकर भरेंगे नगर के गड्ढे

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy