अर्पित नागर।बडनगर लंबे समय से चल रहे जमीन रास्ते के विवाद को राजस्व न्यायालय के प्रकरण को तहसीलदार रुपाली जैन ने अपनी सूझबूझ से दोनों पक्षों को समझ कर समझौता कराया लगभग 6 घंटे दोनों पक्षों को दी गई समझाइस दो बीघा के कब्जे के प्रकरण में भी समझौता करवाया
बड़नगर तहसीलदार रुपाली जैन ने ग्राम मिंडका के लंबे समय से चल रहे रास्ते के विवाद व जमीनी विवाद मामले में राजस्व टीम के साथ तहसीलदार रुपाली जैन ने दोनों पक्षों को रास्ते के विवाद को लेकर समझाइए दी मौके पर राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पवार भी मौजूद थे दोनों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी तो रास्ते का विवाद सुलझ गया और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया 5 से 6 घंटे की समझाइश के बाद दोनों पक्ष माने इसी के साथ उपस्थित होकर रास्ता भी खुलवाया गया तहसीलदार रुपाली जैन ने बताया कि लंबे समय से ये प्रकरण न्यायालय में विचार अधीन चल रहा था राजस्व मौके पर पहुंच कर आवेदक माया बाई मिश्रीलाल और अनावेदक राजेश सिंह रेशसिंह बापू सिंह बहादुर सिंह को समझाया गया दोनों पक्ष आपसी समझौता करने को तैयार हुए इसके बाद लंबे समय से चल रहा है दो बीघा के अवैध कब्जे के प्रकरण को भी दोनों में आपसी समझौता करवाया गया इस अवसर पर तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम और ग्रामीण जन मौजूद थे दोनों पक्ष में समझोता करवाने पर ग्रामीण जन व आवेदक अनावेदक ने तहसीलदार रूपाली जैन को धन्यवाद प्रेषित कर राजस्व विभाग की सराहना की


