Explore

Search

November 12, 2025 8:15 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में धमाकों के बाद उज्जैन भी अलर्ट मोड़ पर उज्जैन पुलिस के साथ साथ बडनगर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है बस स्टैंड रेलवे से स्टेशन और चोराहे पर की जा रही चेकिंग

 

अर्पित नागर-उज्जैन पुलिस अधीक्षक एसपी प्रदीप शर्मा के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना बड़नगर क्षेत्र में बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , खोब दरवाजा,नयापुरा,संगम तिराहा,जय स्तंभ और अन्य स्थानों पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही हैएसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार , विकास देवड़ा सहायक उनि नारायण वास्कले ,प्रधान आर प्रदीप डामोर, आरक्षक नितेश ,सैनिक भूपेंद्र ,धर्मेंद्र भी साथ में रहे जो कि विशेष चेकिंग अभियान चलाया है गया बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। 24 लोग घायल हैं उसके बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले में सभी जगह अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेस दिये है

बडनगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के तहत आज बडनगर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन , खोब दरवाजा,नयापुरा,संगम तिराहा,जय स्तंभ और अन्य स्थानों पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है वही विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy