अर्पित नागर:बड़नगर अवैध लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हरे भरे वृक्षों को कर रहे नष्ट पर्यावरण को पहुंचा रहे पर्यावरण के दुश्मन नुकसान नायब तहसीलदार प्रियंका जैन की कार्रवाई 50 टन लकड़ी जप्त चल अवैध लकड़ी तस्करों पर एसडीएम और तहसीलदार प्रकरण दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए
पर्यावरण के दुश्मन अवैध लकड़ी तस्कर इंगोरिया के पास ग्राम मतगणना के रहने वाले सभी आरोपी अवैध लकड़ी तस्कर चार आरोपी पर होगा प्रकरण दर्ज मुख्य आरोपी सोहेल खान शहजाद पठान और भय्यू खान सैयद बनेंगे आरोपी लंबे समय से पर्यावरण को नष्ट करने का कर रहे कार्य
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प ले रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले में आलम कुछ अलग है अवैध लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है भरे भरे वृक्षों को नुकसान लगातार पहुंच रहे हैं हालांकि दबंग अधिकारी नायब तहसीलदार प्रियंका जैन पर्यावरण को बचाने के लिए कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है प्रियंका जैन ने चिकली पहुंचकर 50 टन से ज्यादा लकड़ी जो हरे भरे वृक्ष को काटकर एकत्रित की गई थी जप्त की गई लकड़ी तस्कर के हौसले इंगोरिया क्षेत्र में इतने बुलंद है कि उन्हें किसी का कोई डर नहीं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का और हरे भरे वृक्षों को काटने का कार्य कर रहे हैं और यह और कहीं के नहीं रहने वाले इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम मतगणना के रहने वाले हैं इन्होंने इस गांव को अपना गढ़ बना रखा है और यहीं से लकड़ी तस्करी का धंधा या माफिया चलाते हैं सभी लोग ग्राम मतगणना के रहने वाले हैं इसमें से सोहेल इनका मुख्य सरगना है जो बड़े पैमाने पर साठगांठ कर लकड़ी तस्करी का काम करता है ओर यहां कार्य अवैध रूप से किया जाता है सबसे बड़ी बात इन्हें किसी का डर नहीं है अब देखना होगा कि अधिकारी जिले में हो रही अवैध लकड़ी तस्करी को किस प्रकार रोकते हैं और कार्रवाई करते हैं फिलहाल मामले में एसडीएम ने नायब तहसीलदार को प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश जारी किए हैं क्योंकि इन पर कार्रवाई होना जरूरी है या हरे भरे वृक्षों को नष्ट कर करोड़ों रुपया कमा रहे हैं और प्रशासन ठेगा दिखा रहे हैं


