Explore

Search

January 17, 2026 7:24 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

*मिट्टी से निर्मित मूर्तियां धार्मिक महत्व के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल : विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा

  1. *मिट्टी से निर्मित मूर्तियां धार्मिक महत्व के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल : विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा*
    —–
    *कलेक्टर-एसपी ने मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं का किया अवलोकन*
    —-

*मूर्तिकारों के कौशल और कला की कि सराहना*
——

उज्जैन 28 अगस्त,2024/मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजन का ही धार्मिक महत्व होने के साथ ही पर्यावरण की द्रष्टि से भी यह बहुत ही आवश्यक है। आज पुरा विश्व ग्लोबल वार्मिग और पर्यावरण संतुलन को लेकर चिंता में है तो हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संतुलन मे अपना दायित्व और धर्म निभाएं। यह बात विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूखेड़ा ने बुधवार को नलिया बाखल क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा मिट्टी से बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में कहीं। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कार्यशाला में मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई गणेश प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनके कौशल और कला की सराहना की। कलेक्टर-एसपी ने मूर्तियों पर पेंटिंग भी कर मूर्तिकारों का उत्साहवर्धन भी किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकमान्य गणेश उत्सव समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जोकि सराहनीय हैं। मिट्टी से बनी प्रतिमा पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
सभी से आग्रह हैं कि गणेश उत्सव पर अपने घरों में मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा ही विराजित करें। उन्होंने कहा कि शासन के नीति निर्देशों के तहत मूर्तिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
विधायक श्री कालूहेड़ा ने कहा कि लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिती उज्जैन लगातार इस धार्मिक आयोजन को पूरे उत्साह से मनाता है। हम श्रद्धालुओ से अपील करते हैं कि वह भी इस बार अपने घर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ मिट्टी से बनी मुर्तियां ही बैठाएं और हमारी कार्यशाला में आएं और अपने हाथों से गणेश जी बनाकर अपने घर ले जाए और पुजन हेतु विराजमान कराएं।  इस हेतु आयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल से उनके मोबाइल फोन नं 9144193399 पर संपर्क कर सकते हैं।

श्री प्रफुल्ल आकांत ने मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा का अवलोकन करते हुए कहा कि यह धार्मिक आयोजन के साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत ही आवश्यक है कि हम अपने निवास पर अपने संस्थाओं में सिर्फ और सिर्फ मिट्टी से निर्मित गणेश जी की ही प्रतिमा का स्थापन करें और उनका पूजन करें। उज्जैन में हमारे अपने विधायक श्री कालूहेड़ा की अगुवाई में लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति लगातार यह प्रेरणादाई
कार्य कर रहे है।
मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमाओं के अवलोकन साथ ही प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर शालिनी वर्मा ,श्री नीलेश सोलंकी, श्री जगदीश पांचाल, श्री दिनेश जाटवा, श्री अशोक गेहलोत, श्री  अजय तिवारी , श्री मुकेश मालवीय, श्री माधव प्रजापति, श्री पवन जैन बब्बा , श्री अशोक देवड़ा भी उपस्थित थे।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy