Explore

Search

January 8, 2026 5:24 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ 1000 शिकायती पेजों की माला पहन कर लौटते हुए एक आम आदमी पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई मे

अर्पित नागर- नीमच कलेक्टर परिसर में लौटता हुआ शिकायतों के पन्नों की माला पहनकर गुहार लगाते हुए बोला एक शख्स “मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो, मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं”

भ्रष्टाचार के खिलाफ 1000 शिकायती पेजों की माला पहन कर लौटते हुए एक आम आदमी पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई मे

नीमच। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ यु तो अलग-अलग तरह के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई से मुकेश प्रजापत नामक एक व्यक्ति पिछले 07 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। प्रशासनिक त्रास एसा की जनसुनवाई में हर बार आवेदन देने के बाद उसे मिलता है सिर्फ और सिर्फ एक आश्वासन और इस आश्वासन की आस में जब वह अगली जनसुनवाई में फिर पहुंचता है तो फिर मिलता है उसे एक नया आश्वासन। आखिर पीड़ित व्यक्ति जिसने भ्रष्टाचार को अपने गांव से जड़ से खत्म करने के लिए मुहिम चलाई उसके अंतर्गत जब पानी सर से ऊपर गुज़र गया और उसकी शिकायतों को अधिकारी हल्के में लेते हुए कभी को उचित कार्यवाही नहीं कर पाए और लगातार चक्कर काट कर परेशान होते हुए मुकेश प्रजापति ने मंगलवार को जनसुनवाई में इस तरीके से जाना पड़ा।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy