Explore

Search

October 24, 2025 11:04 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना,माता-पिता ने सोने के सितारों से नवाजा

बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना,माता-पिता ने सोने के सितारों से नवाजा
उज्जैन। बडनगर तहसील के भाटपचलाना टप्पे के दुरस्थ गांव बांदरबेला के बेटे कुंवर रविन्द्र सिंह ने उज्जैन जिले का नाम रोशन किया है। कडी मेहनत करते हुए उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। माता किरण कुंवर राठौर –पिता घनश्यामसिंह राठौर ने पुत्र के पासिंग आउट परेड स्थल पर पहुंचकर उसे सोने के सितारों से सम्मानित किया है। संभवत: कुंवर रविन्दसिंह तहसील से सेना में एक मात्र लेफ्टिनेंट हैं। उनकी उपलब्धियों का बखान गांव , समाज एवं जान –पहचान वालों की जुबान पर चढा हुआ है।
बडनगर तहसील मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर भाटपचलाना टप्पे का दुरस्थ बांदरबेला गांव बडनगर एवं खाचरौद तहसील के मध्य है। तमाम सुविधाओं से दूर इस गांव के निवासी सेवानिवृत्त रेजिमेंट हवलदार मेजर घनश्यामसिंह राठौर ने भारतीय सेना में 26 वर्ष सेवा दी है। उन्होंने कारगिल युद्ध में दुश्मनों का सामना किया है। वर्तमान में वे गांव में रहकर समाज सेवा दे रहे हैं। इनके पुत्र कुंवर रविन्द्रसिंह राठौर की शिक्षा आर्मी स्कूल से हुई। बाद में उन्होंने बी टेक की उच्च शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने पिता के कदम चिन्हों पर चलते हुए भारतीय सेना को ही अपनी सेवा का ध्येय बनाए रखा। कडी मेहनत और पक्का इरादा करते हुए उन्होंने सेना की परीक्षा को पास किया। इसमें उनका चयन भारतीय सेना में हुआ । हाल ही में उन्होंने 11 माह की ट्रेनिंग पूर्ण की । आफीसर्स एकेडमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड में वे शामिल हुए । सेना में वे लेफ्टिनेंट (टेक्निकल ऑफिसर) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। पासिंग आउट परेड के अवसर पर उनके माता-पिता चेन्नई पहुंचे थे। पुत्र की इस उपलब्धि पर गर्वित माता-पिता ने उसके कंधों पर स्वर्ण सितारे सुशोभित कर अपनी खुशी का इजहार किया ।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy