Explore

Search

October 13, 2025 11:54 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर पुलिस ने पकडी 05 लीटर जहरीली शराब थाना प्रभारी अशोक पाटीदार लगातार दबंगता से कर रहे आरोपी को पकड़ने का काम

अर्पित नागर -उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक- 19.09.2024 को 05 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब पकडी गयी ।

घटना का विवरण

क्षेत्र मे कस्बा भ्रमण के दौरान, विश्वसनीय मुखबिरो द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संगम चौराहा आर्दश क्लब गैट के पास सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब लेकर खडा है और कहीं जाने से लिये साधन का इंतजार कर रहा है मुखबिर की सुचना पर आरोपी विशाल राव पिता कैलाश राव जाति ढोली उम्र 25 साल निवासी शिक्षक कालोनी बड़नगर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक केन में करीबन 05 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 476/2024 धारा 49-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपराधिक रिकार्ड

‘भा दं से 1860: 294,34,506 भादवि

विशेष भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. सतेन्द्र चौधरी, आर.रुपेश पर्ले, आर. नितेश रायकवार की सराहनीय भुमिका रही।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy