Explore

Search

November 14, 2025 3:31 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बड़नगर पूर्व विधायक के फार्म हाऊस पर चोरी करने वाले आरोपी का बडनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अर्पित नागर-उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे संपत्ति संबधी अपराधों में पतारसी के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा पूर्व विधायक के फार्म हाऊस पर चोरी करे वाले आरोपी को दिनांक-22.09.2024 को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया।

घटना का विवरण

दि.11.09.24 को फरियादी मनीष पिता शाँतिलाल धबाई निवासी जलोदिया नें थाना पर घटना दि. 10 एवं 11-09-24 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात बदमाश द्वारा अपने फार्म हाऊस से एक LED टी.वी., 02 गैस सिलेण्डर, तथा एक काले रंग की इण्डिका कार क्रमांक MP-13-D-5726 को चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी फरि. की रिपोर्ट से थाना बडनगर पर अपराध क्रमांक 465/24 धारा 331 (4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण की विवेचना के दौरान टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, फिंगर प्रिंट तथा सायबर सेल की मदद से दिनांक 12.09.24 को चोरी गई कार को बरामद कर लिया था एवं दिनांक 22.09.24 को आरोपी कृष्णा पिता रतनलाल जाति बागरी उम्र 40 साल नि. असावता को रतलाम से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल एक LED टी.वी., 02 गैस सिलेण्डर, तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जप्त माल का विवरण
टाटा इण्डिका कार क्र. MP-13-D-5726 -250000/-

NYC कंपनी की LED T.V.-20000/-????

02 गैस सिलेण्डर-6000/-घटना में प्रयुक्त एक लोहे की राड

कुल कीमत-276100/-

आरोपी का आपराधिक विवरण

नाम-कृष्णा पिता रतनलाल जाति बागरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम असावता
.धारा 184/21

379 भादवि

1084/21

थाना इंगोरिया

2 -190/21

294,323,506, 34 भादवि

441/23.06.21

1555/16.11.23

थाना बडनगर

3 465/21

331(4),305 बीएनए विवे.जारी

थाना बडनगर विशेष भूमिका -थाना बडनगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, निरी. आशा सोलंकी(फिंगर प्रिंट) उनि. सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि राकेश चौहान, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल) सउनि. भूरिया मोहरे, सउनि नरेन्द्र भूरिया, आर. रूपेश पर्ने, आर. अजयचौहान, आर. नीतेश, की सराहनीय भुमिका रही ।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy