Explore

Search

January 14, 2026 2:07 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

भारत के विज़ुअल सॉल्यूशंस मार्केट में बदलाव लाने के उद्देश्य से शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) ने किया एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण

भारत के विज़ुअल सॉल्यूशंस मार्केट में बदलाव लाने के उद्देश्य से शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) ने किया एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण
इस एकीकरण के साथ, शार्प नवाचार के अग्रणी के रूप में उभर कर सामने आया है; भारत के विविध क्षेत्रों में अद्वितीय मूल्य प्रदान करने के साथ ही 24/7 ऑपरेशन्स के साथ इंडस्ट्रीज को समर्थन देने में सक्षम
इस मर्जर से शार्प और एनईसी के मौजूदा साझेदारों के लिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वृद्धि हुई है, विभिन्न उद्योगों की जरूरतों के अनुसार हाई-परफॉर्मेंस सॉल्यूशंस उपलब्ध
नई दिल्ली, भारत, फरवरी, 2025: भारत के डिस्प्ले टेक्नोलॉजी क्षेत्र को नई दिशा देने की अपनी योजना के तहत, शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण किया है। इस कदम से शार्प के विज़ुअल सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो में काफी विस्तार होगा, जो भारत के तेजी से बढ़ते डिस्प्ले बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा। यह अधिग्रहण रिटेल, शिक्षा, एविएशन, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और स्मार्ट सिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सशक्त बनाने में मदद करेगा।
यह साझेदारी दर्शाती है कि शार्प नवाचार के मामले में अग्रणी स्थान पर है, और भारत के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को गति देने और बेमिसाल मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार है। एनईसी डिस्प्ले बिजनेस के साथ मिलकर, शार्प अब बी2बी और विशेष बाजारों में प्रभावी तरीके से सेवाएँ देने में सक्षम है, जिससे भारतीय ग्राहकों को कस्टमाइज्ड समाधान, बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट और डिस्प्ले टेक्नोलॉजीस की पूरी रेंज मिल सकेगी। शार्प उन इंडस्ट्रीज़ को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ 24/7 संचालन जरूरी हैं, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग, कंट्रोल सेंटर्स और एयरपोर्ट्स। यह मर्जर शार्प को अपने साझेदार क्षेत्र का और विस्तारित करने का अवसर देता है, जिससे नए क्षेत्रों में विकास के अवसर खुलते हैं और भारत में डिजिटल विकास में कंपनी की नेतृत्व की स्थिति और मजबूत होती है।
वर्तमान में शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ‘स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस’ वर्टिकल के तहत डिजिटल मल्टीफंक्शनल प्रिंटर्स, इंटरएक्टिव व्हाइट बोर्ड्स और डायनाबुक लैपटॉप्स जैसे प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करता है; लेकिन एनईसी डिस्प्ले बिजनेस के साथ मर्जर के बाद, यह अपनी मौजूदा पेशकशों को और भी बेहतर बना रहा है, और इसमें बड़े आकार के डिस्प्ले, वीडियो वॉल्स, प्रोजेक्टर्स, डायरेक्ट-व्यू एलईडी और सिनेमा प्रोजेक्टर्स को शामिल कर रहा है। यह विस्तार न सिर्फ शार्प की इंटरएक्टिव डिस्प्ले में प्रसिद्ध विशेषज्ञता को बढ़ाता है, बल्कि ग्राहकों को हाई-परफॉर्मेंस सॉल्यूशंस की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करता है, जो विभिन्न इंडस्ट्रीज़ की जरूरतों से बेहतरी से मेल खाती है। इसके अलावा, यह अधिग्रहण शार्प और एनईसी के मौजूदा भागीदारों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और भी समृद्ध हो रहा है।
ओसामु नारिता, मैनेजिंग डायरेक्टर, शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “भारत में एनईसी डिस्प्ले बिजनेस के अधिग्रहण से हमें भारत के विज़ुअल सॉल्यूशंस बाजार में नवाचार की शुरुआत करने में मदद मिलेगी। एनईसी की विश्व स्तर की टेक्नोलॉजीस को शार्प के इनोवेटिव डिस्प्ले के साथ मिलाकर, हम कस्टमाइज्ड, हाई-परफॉर्मेंस डिस्प्ले सॉल्यूशंस की बढ़ती माँग की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं। यह मर्जर हमारे प्रोडक्ट्स की पेशकश में इजाफा करने के साथ ही, हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और सहायता प्रदान करने की हमारी क्षमता को मजबूत करता है। हम विभिन्न इंडस्ट्रीज़ की विशिष्ट जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हमारे ग्राहक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विश्वसनीयता का पूरा लाभ उठा सकें।”
पुनीत मल्हान, जनरल मैनेजर, डिस्प्ले बिजनेस, शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “हम भारत के बाजार में शार्प और एनईसी की दोगुनी शक्ति को पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह अधिग्रहण हमें एक अधिक गतिशील और विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश करने में सक्षम बनाता है, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलता है और हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसा और भी मजबूत होता है। हमें शहरी और उभरते क्षेत्रों में विकास की जबरदस्त संभावना दिखाई देती है, जो भारत के डिजिटल परिवर्तन और वर्ष 2047 के विज़न के साथ पूरी तरह मेल खाती है।”
शार्प का उद्देश्य भारत के लिए ऐसे किफायती और ऊर्जा कुशल प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है, जो देश के पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप हों। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और ई-कॉमर्स तथा हेल्थकेयर जैसे बढ़ते हुए क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए, शार्प टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपने अत्याधुनिक समाधानों का विस्तार करने की योजना बना रहा है। निकट भविष्य में, शार्प का लक्ष्य है कि वह अपने चैनल नेटवर्क को मजबूत करके और भागीदारों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करके भारत के डिस्प्ले मार्केट की शीर्ष पाँच कंपनियों में शामिल हो।

यह अधिग्रहण भारत में शार्प की स्थिति को मजबूत करता है और देश के 2047 के विज़न के साथ बखूबी मेल खाता है, जिससे डिजिटल परिवर्तन और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस एकीकरण के साथ, शार्प भारत की विज़ुअल सॉल्यूशंस इंडस्ट्री का नेतृत्व करेगा और एक ऐसा भविष्य बनाएगा, जो नवाचार और स्थिरता से भरपूर हो।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy