Explore

Search

November 13, 2025 5:48 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मध्य भारत के सबसे बड़े करियर फेयर ने दिए युवाओं के सपनों को पंख

*मध्य भारत के सबसे बड़े करियर फेयर ने दिए युवाओं के सपनों को पंख*

इंदौर, 12 अप्रैल 2025: करियर ब्लूम और यूवाह के संयुक्त प्रयास से इंदौर के अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम में आयोजित करियर ब्लूम यूवाह फेस्ट 2025 का सफल आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं के भविष्य को दिशा देने का कार्य किया गया। यह फेयर न केवल मध्य भारत का सबसे बड़ा करियर इवेंट बनकर उभरा, बल्कि हजारों छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और करियर विशेषज्ञों के लिए भी एक यादगार अनुभव भी बना।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को करियर संबंधी सही जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। इसमें अशोका यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, अवंतिका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय और सीएच एज मेकर्स जैसे देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और छात्रों से सीधा संवाद किया। छात्रों ने इन संस्थानों के कोर्स, स्कॉलरशिप और करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम को खास बनाने में करियर विशेषज्ञों और डिजिटल इनफ्लुएंसर्स की अहम् भूमिका रही। यूट्यूब पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर ईशान शर्मा ने छात्रों से करियर ट्रेंड्स, स्किल्स और भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत की। वहीं, पमित आनंद ने डेटा आधारित निर्णय लेने की कला पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।

फेयर के दौरान 5 करियर इन 50 मिनट्स, स्टूडेंट अचीवर्स और बिज़नेस हाउसेस मीट स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स जैसे विषयों पर आसान और दिलचस्प पैनल चर्चा हुई, जिनमें छात्रों को अलग-अलग करियर के मौकों और चुनौतियों के बारे में बताया गया। इस सेशन में जाने-माने बिज़नेस लीडर्स जैसे सक्षम अग्रवाल , ऋषभ मेहता और शार्क टैंक इंडिया में आए स्टार्टअप फाउंडर्स आगम और सुरभि ने युवाओं को जानकारी दी। साथ ही, स्कूल अचीवर्स अवॉर्ड के तहत उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया।

इस एक दिवसीय फेयर में जहां छात्रों को भविष्य के लिए उपयोगी जानकारी मिली, वहीं लाइव परफॉर्मेंस, इंटरएक्टिव गेम्स और लकी ड्रॉ जैसी गतिविधियों ने इस आयोजन को मनोरंजन से भरपूर और यादगार बना दिया। करियर ब्लूम यूवाह फेस्ट 2025 ने यह साबित कर दिया कि जब मार्गदर्शन, अवसर और प्रेरणा एक मंच पर मिलते हैं, तो युवाओं के सपनों को नई ऊंचाई मिलती है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy