Explore

Search

October 25, 2025 12:19 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा

 

मुंबई, अप्रैल 2025: पुलिस, अपराधी और तबाही – जब तीनों साथ हों, तो एक्शन का असली धमाका होता है। इस हफ्ते ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है एक ऐसा ही ज़बर्दस्त तूफान, जहां एक जांबाज़ योद्धा अपने अतीत की आग में जलता है और एक ऐसी लड़ाई में उतरता है जो सब कुछ बदल सकती है। ‘युधरा’ – एक ज़बर्दस्त एक्शन थ्रिलर, जिसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है इस रविवार, 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

‘युधरा’ यानी फाइटर – और यही उसकी पहचान है। यह कहानी है एक ऐसे योद्धा की, जो सिर्फ लड़ने के लिए पैदा हुआ है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, राम कपूर और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार नज़र आएंगे। सिद्धांत इस किरदार में जबर्दस्त तेजी और बेपरवाही के साथ नजर आएँगे, वहीं मालविका कहानी में जज़्बातों की गहराई लाएंगी। हमेशा मस्ती में रहने वाले राघव जुयाल इस बार एक डरावने विलेन के रूप में चौंकाएंगे। राम कपूर और गजराज राव भी अपने रफ और टफ किरदारों से एक अलग छाप छोड़ते नजर आएँगे ।

यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इमोशंस, स्टाइलिश लुक्स और रहस्यमय मोड़ से भरपूर है। हर किरदार के पास कोई न कोई राज़ है। और जैसे ही आप सोचते हैं कि कहानी कहां जा रही है, फिल्म अचानक करवट बदल देती है।

निर्देशक रवि उद्यावर ने कहा, “युधरा असल में एक रॉ और दमदार बदले की कहानी है। जब मैंने इसकी बुनियादी कहानी सुनी, तभी समझ गया था कि ये एक मजबूत नींव है जिस पर फिल्म को खड़ा किया जा सकता है। ये एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो गुस्से और आक्रोश से भरा हुआ है, उसे काबू में नहीं रख पाता और फिर उसके क्या नतीजे होते हैं, यही फिल्म दिखाती है। ये फिल्म इंटेंस है, रॉ है और बहुत ही इमोशनल भी है। मुझे उस वक्त बेसब्री इंतजार है जब लोग 27 अप्रैल को इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे।”

सिद्धांत कहते हैं, “मैं हमेशा से एक दमदार एक्शन फिल्म करना चाहता था, और युधरा ने मुझे वो मौका दिया। ये फिल्म जबर्दस्त है। तेज़ रफ्तार, रोमांच से भरपूर और आपको हर पल सीट से बांधे रखती है। मैंने इसे अपना पहला बड़ा सोलो एक्शन प्रोजेक्ट माना और इसमें पूरी जान लगा दी। युधरा एक ऐसा किरदार है जो बेखौफ है, जिसे खोने का डर नहीं, बेहद चालाक है, खतरनाक है और अपने बीते कल से प्रभावित है। अब बस इंतज़ार है कि सब इसे ज़ी सिनेमा पर देखें।”

मालविका मोहनन बताती हैं, “युधरा में एक्शन करना मेरे लिए एक मज़ेदार चुनौती थी! मुझे डांस हमेशा से पसंद है, लेकिन स्टंट्स ने मेरे अंदर का एक नया रूप बाहर लाया। सिड ने इस दौरान मुझे बहुत सपोर्ट किया, वो हमेशा कहता रहता है कि मुझे इसके बारे में ज़्यादा बात करनी चाहिए क्योंकि उसे मुझ पर गर्व है। आज भी ऐसे महिला किरदार बहुत कम होते हैं जो मज़बूत भी हों, सच्चे भी लगें और फिर भी अपनी नर्मी को बनाए रखें। मेरे दोस्त तो मुझे मज़ाक में ‘फीमेल ब्रूस ली’ भी कहने लगे हैं। अब मुझे इंतज़ार है कि सभी लोग 27 अप्रैल को ज़ी सिनेमा पर युधरा देखें।”

राम कपूर ने कहा, “युधरा को जो चीज़ खास बनाती है वो सिर्फ इसका हाई-ऑक्टेन एक्शन नहीं, बल्कि इसकी इमोशनल गहराई और जबर्दस्त कहानी भी, जो इसे भीड़ से अलग करती है। हर किरदार की अपना एक अनोखा पहलू है और फिल्म आपको लगातार नए मोड़ों से चौंकाती रहती है। इमोशन्स, ट्विस्ट और विजुअल्स, सब कुछ इस फिल्म में दमदार है। इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास रहा, और अब मुझे खुशी है कि पूरे देश के दर्शक इसे अपने घर पर बैठकर ज़ी सिनेमा पर देख पाएंगे।”

इस फिल्म की सबसे खास बात इसका विजुअल ट्रीटमेंट जो कि रफ, रियल और बेहद स्टाइलिश है। साथ ही इसकी एक्शन कोरियोग्राफी आपकी धड़कनें तेज़ कर देती है। सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार युधरा, एक दर्दनाक अतीत की वजह से गुस्से से भरा एक गंभीर युवा बन चुका है। बचपन की दोस्त निखत (मालविका मोहनन) के साथ उसे कुछ पल की राहत तो मिलती है, लेकिन जब वह एक ड्रग कार्टेल की साजिशों में फंसता है, तब उसके सामने एक चौंकाने वाली सच्चाई आती है।

तो इस रविवार, 27 अप्रैल, हो जाइए तैयार एक ज़बर्दस्त एक्शन के सफर के लिए – देखिए युधरा का तूफान, दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy