Explore

Search

January 30, 2026 10:35 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन अनुपपुर की पहल — छतई ग्राम से शुरू हुआ स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम

**शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन अनुपपुर की पहल — छतई ग्राम से शुरू हुआ स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम**

अनूपपुर, 24 अप्रैल 2025 — अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के तहत अनूपपुर थर्मल एनर्जी एम.पी. प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना क्षेत्र के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में स्कूल बैग वितरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छतई ग्राम के दो विद्यालयों से हुई, जहाँ कुल 140 छात्रों को नए स्कूल बैग प्रदान किए गए।

यह पहल 5 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 18 विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 854 छात्रों को कवर करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है।

इससे पूर्व भी अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं, जिनमें परियोजना क्षेत्र के 18 विद्यालयों में 587 स्कूल बेंच-डेस्क की व्यवस्था और आंगनवाड़ी के 354 बच्चों को बैग वितरित किए जाना शामिल है।

इस अवसर पर मझौली पंचायत की सरपंच सुश्री चंदा पनिका ने बच्चों को बैग वितरित किए और अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, अडाणी परिवार के अधिकारियों ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन करती रहेगी।

यह पहल न केवल शैक्षिक संसाधनों की पूर्ति करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सकारात्मक प्रयास है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy