Explore

Search

January 30, 2026 9:19 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती

मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती

– मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

मैहर, 21 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ओबीसी, एससी/एसटी महासभा के तत्वाधान में आरक्षण के जनक, समाज सुधारक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह 26 जुलाई 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे पटेल मैरिज गार्डन, कटनी रोड, मैहर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल करेंगे, वहीं आयोजकों में देवदत्त सोनी और वीरेंद्र सिंह पटेल भी मुख्य भूमिका में रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल, देवराज सिंह, संध्या कुशवाहा, आर.डी. प्रजापति, उषा चौधरी, सी.एल. वंशकार, दामोदर यादव और रेनू शाह शामिल होंगे। समारोह को लेकर पार्टी की दृष्टि से राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम ने भी उत्साह व्यक्त किया है।
इस अवसर पर सामाजिक समरसता और आरक्षण के महत्व पर चर्चा होगी, साथ ही छत्रपति साहू जी महाराज के सामाजिक न्याय और समानता के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया जाएगा। यह आयोजन ओबीसी, एससी/एसटी समुदायों के उत्थान और एकजुटता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
समारोह को लेकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने इस आयोजन के बारे में कहा, “छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती सामाजिक न्याय और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। उनका जीवन और कार्य हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। यह समारोह सामाजिक एकता को मजबूत करने और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। मैं सभी से इस आयोजन में शामिल होने और सामाजिक समरसता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील करता हूँ।”
मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के सक्रीय भूमिका में आने के बाद यह पहला अवसर है जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल प्रदेश में आ रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोगों की व्यापक भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy